मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपए रहा है। टीसीएस का यह मुनाफा देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शुद्ध लाभ से दोगुना अधिक है। इंफोसिस ने चौथी तिमाही में 4,078 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में टीसीएस को 6,904 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
मार्च, 2019 तिमाही में टीसीएस की आय 18.5 प्रतिशत बढ़कर 38,010 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 32,075 करोड़ रुपए थी। संपूर्ण वित्त वर्ष के लिए, टीसीएस का एकीकृत मुनाफा 21.9 प्रतिशत बढ़कर 31,472 करोड़ रुपए। इस दौरान कंपनी की आय 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,46,463 करोड़ रुपए रही।
टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथ ने कहा कि पिछली 15 तिमाहियों के दौरान यह सबसे मजबूत राजस्व वृद्धि है, जो हमनें हासिल की है। हमारी ऑर्डर बुक पिछली तीन तिमाहियों के मुकाबले बढ़ी है, और डील पाइपलाइन भी काफी मजबूत है। आगे मैक्रो अनिश्चितताओं के बावजूद, हमारी मजबूत ग्रोथ नए वित्त वर्ष के लिए हमारी तैयारी को बयां करती है।
टीसीएस के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपए का अंतिम लाभांष देने की सिफारिश की है।
Latest Business News