A
Hindi News पैसा बिज़नेस TCS का शुद्ध मुनाफा Q2 में 2% घटकर रहा 6,446 करोड़ रुपए, राजस्‍व 4.3 प्रतिशत बढ़ा

TCS का शुद्ध मुनाफा Q2 में 2% घटकर रहा 6,446 करोड़ रुपए, राजस्‍व 4.3 प्रतिशत बढ़ा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (TCS) ने गुरुवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्‍तीय नतीजों की घोषणा की।

TCS का शुद्ध मुनाफा Q2 में 2% घटकर रहा 6,446 करोड़ रुपए, राजस्‍व 4.3 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa TCS का शुद्ध मुनाफा Q2 में 2% घटकर रहा 6,446 करोड़ रुपए, राजस्‍व 4.3 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (TCS) ने गुरुवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्‍तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2017-18 की सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 2.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,446 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6,586 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

अनुक्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 8.4 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,945 करोड़ रुपए था। 2017-18 की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 30,541 करोड़ रुपए रहा है। यह पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है। 2016-17 की समान तिमाही में कंपनी का कुल राजस्‍व 29,284 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ 25.1 प्रतिशत पर आ गया है, अनुक्रमिक आधार पर इसमें 170 आधार अंकों की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने प्रति शेयर 7 रुपए के अंतरिम लाभांष की घोषणा की है। कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए 26 अक्‍टूबर की तारीख सुनिश्चित की है। कंपनी ने इस दौरान 10 लाख डॉलर से अधिक वाले 28 ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 15,868 नए कर्मचारियों को भर्ती किया है। 30 सितंबर को कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्‍या 3,89,213 थी। कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि इस तिमाही में बड़ी डील और अच्‍छी पाइपलाइन तथा रिटेल सेक्‍टर की कमजोरी दूर होने से हमें फायदा हुआ है। कंपनी का शेयर आज 1.92 प्रतिशत उछलकर 2548.55 रुपए पर बंद हुआ है।

Latest Business News