A
Hindi News पैसा बिज़नेस TCS का Q2 मुनाफा 1.8% बढ़कर हुआ 8042 करोड़ रुपए, कंपनी ने की 40 रुपए के स्‍पेशल डिविडेंड की घोषणा

TCS का Q2 मुनाफा 1.8% बढ़कर हुआ 8042 करोड़ रुपए, कंपनी ने की 40 रुपए के स्‍पेशल डिविडेंड की घोषणा

टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के निवेशकों के लिए 5 रुपए का दूसरा अंतरिम लाभांष और 40 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

TCS Q2 net profit up 1.8pc to Rs 8,042 cr, announces special dividend- India TV Paisa Image Source : TCS Q2 NET PROFIT UP TCS Q2 net profit up 1.8pc to Rs 8,042 cr, announces special dividend

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने गुरुवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्‍तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर, 2019 को समाप्‍त दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 1.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,042 करोड़ रुपए रहा है।

इससे पहले पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में टीसीएस को 7,901 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। जुलाई-सितंबर, 2019 तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 5.8 प्रतिशत बढ़कर 38,977 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 36,854 करोड़ रुपए था।

टेक कंपनियों के वित्‍तीय नतीजों की घोषणा की शुरुआत टीसीएस ने की है। टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने कंपनी के निवेशकों के लिए 5 रुपए का दूसरा अंतरिम लाभांष और 40 रुपए का स्‍पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर राजेश गोपीनाथन ने कहा कि वित्‍तीय सेवा और रिटेल क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने के बावजूद हमनें दूसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि दर हासिल की है। हमें पूरा भरोसा है कि मध्‍यम और लंबी अवधि में हमारी सेवाओं की मांग मजबूत बनी रहेगी, इसका साक्ष्‍य हमारी दूसरी तिमाही के ऑर्डर बुक से मिलता है, जो पिछली छह तिमाहियों में सबसे ज्‍यादा है।

Latest Business News