नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 9,008 करोड़ रुपये रहा। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 7,008 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 38,322 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने आलोच्य तिमाही में शुद्ध रूप से 20,409 नये कर्मचारियों को नौकरी दी। इससे उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर पांच लाख से ऊपर 5,09,058 पहुंच गयी। टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने एक-दूसरे की मदद करने, समुदाय के लिए मददगार होने और ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धताओं के मामले में शानदार चरित्र का प्रदर्शन किया है।’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इसके साथ उत्तरी अमेरिका में हमारे व्यापार, बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) और खुदरा सभी में एक अच्छी वृद्धि हुई। यह हमारे परिचालन मॉडल की मजबूती, हमारी पेशकश की प्रासंगिकता और सबसे महत्वपूर्ण हमारे सहयोगियों के जुनून तथा समर्पण को रेखांकित करती है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के प्रकार और संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, कंपनी उभरती स्थिति के प्रति सतर्क है और मुख्य बाजारों तथा कार्यक्षेत्रों में अवसरों के प्रति आशावादी बनी हुई है।
Latest Business News