A
Hindi News पैसा बिज़नेस TCS बोर्ड शेयर बायबैक पर करेगा 7 अक्‍टूबर को विचार, मार्केट कैप बढ़कर हुआ 9,46,632.85 करोड़ रुपए

TCS बोर्ड शेयर बायबैक पर करेगा 7 अक्‍टूबर को विचार, मार्केट कैप बढ़कर हुआ 9,46,632.85 करोड़ रुपए

टीसीएस ने अतिरिक्त नकदी शेयरधारकों को वापस लौटने की अपनी दीर्घावधि कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी के तहत मेगा बायबैक ऑफर की घोषणा की है।

TCS Board to consider share buyback on Oct 7- India TV Paisa Image Source : TCS TCS Board to consider share buyback on Oct 7

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने रविवार रात नियामकीय जानकारी में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स 7 अक्‍टूबर, 2020 को कंपनी के इक्विटी शेयर को वापस खरीदने के लिए एक प्रस्‍ताव पर विचार करेंगे। हालांकि कंपनी ने शेयर बायबैक प्‍लान के बारे में और कोई जानकारी का खुलासा नहीं किया। इस बैठक में सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के वित्‍तीय परिणामों पर भी गौर किया जाएगा और शेयरधारकों के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की जाएगी।  

2018 में कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक प्रोग्राम को चलाया था। उस समय 7.61 करोड़ शेयरों की पुर्नखरीद 2100 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से की गई थी। 2017 में भी, टीसीएस ने शेयर पुर्नखरीद कार्यक्रम चलाया था। टीसीएस ने अतिरिक्‍त नकदी शेयरधारकों को वापस लौटने की अपनी दीर्घावधि कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी के तहत मेगा बायबैक ऑफर की घोषणा की है।   

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 37,692.7 करोड़ रुपए बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,45,194.57 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 37,692.7 करोड़ रुपए बढ़कर 9,46,632.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 34,425.67 करोड़ रुपए बढ़कर 6,09,039.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी के साथ एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 25,091.57 करोड़ रुपए बढ़कर 3,21,430.66 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,789.36 करोड़ रुपए बढ़कर 15,04,587.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 14,244.15 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,54,574.08 करोड़ रुपए रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,053.88 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,58,346 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मूल्यांकन 4,064.73 करोड़ रुपए बढ़कर 4,92,243.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में 2,832.51 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 4,33,480.32 करोड़ रुपए रहा। इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 4,009.84 करोड़ रुपए घटकर 2,35,871.02 करोड़ रुपए पर आ गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मूल्यांकन 4,002.66 करोड़ रुपए घटकर 2,20,553.13 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा। 

Latest Business News