नई दिल्ली। टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान उसकी समेकित बिक्री 22.8 प्रतिशत घटकर 52.8 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 68.4 टन थी। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस महमारी के कारण उसकी बिक्री प्रभावित हुई।
टीएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान समेकित उत्पादन 28.
49 प्रतिशत घटकर 55.2 टन रह गया, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 77.2 टन था। बीती तिमाही के दौरान टीएसएल की भारत में बिक्री 29.2 लाख टन रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 39.6 लाख टन था। भारत में उत्पादन 45 लाख टन से घटकर 29.9 लाख टन रह गया।
यूरोप में कंपनी की बिक्री 19.4 लाख टन रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 22.6 लाख टन थी। यूरोप में कंपनी का उत्पादन एक साल पहले के 26.5 लाख टन से समीक्षाधीन अवधि में 21.4 लाख टन रही। टाटा स्टील की साउथ ईस्ट एशिया में की बिक्री भी पहली तिमाही में घटकर 4.2 लाख टन रह गई, जो एक साल पहले 6.2 लाख टन रही थी। यहां कंपनी का उत्पादन 3.9 लाख टन रहा, जो एक साल पहले 5.7 लाख टन था।
Latest Business News