लंदन। टाटा स्टील अपने ब्रिटेन के स्टीलवर्क्स कारोबार को कायम रखने के लिए संभवत: ब्रिटेन सरकार के साथ करार के करीब है। ब्रिटिश मीडिया की खबरों में कहा गया है कि टाटा स्टील का अपने कारोबार को बेचने के बजाय उसे कायम रखने का इरादा है, जिससे 11,000 श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।
बताया जाता है कि भारतीय समूह करीब एक अरब पाउंड का ऋण लेने के लिए बात कर रहा है। इसके अलावा वह ब्रिटिश पेंशन योजना के पुनर्गठन के लिए भी बात कर रहा है। कोई भी संभावित बोलीदाता इस बात की गारंटी नहीं दे सका है कि वह तीन साल से अधिक समय तक संयंत्र का संचालन करेगा।
कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने द गार्जियन से कहा, उन्होंने टिके रहने के लिए बातचीत कभी नहीं छोड़ी है। यदि सब कुछ ठीक रहता है, तो वे बाजार में बने रहेंगे। ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री साजिद जाविद ने पूर्व में कहा था कि सरकार टाटा स्टील यूके के खरीदारों को लाखों पाउंड की पेशकश करने तथा पेंशन योजना के पुनर्गठन के लिए तैयार है। कंपनी पर करीब 15 अरब पाउंड की देनदारी है तथा उसे कामकाज करते रहने के लिए सालाना 10 करोड़ पाउंड से अधिक की जरूरत है। जाविद ब्रिटेन के इस्पात क्षेत्र में हजारों नौकरियां बचाने के प्रयासों की अगुवाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- TATA Steel: ब्रिटेन यूनिट खरीदने के लिए किसी बोलीदाता को नहीं छांटा, चौथी तिमाही में घाटा कम होकर 3,213.76 करोड़ रहा
Latest Business News