नई दिल्ली। टाटा संस ने आज कहा कि वह जापान की दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो के साथ दो साल पुराने दूरसंचार क्षेत्र के संयुक्त उद्यम विवाद को सुलझाने के लिए 1.18 अरब डॉलर का भुगतान करने को तैयार है।
टाटा संस ने बयान में कहा कि लंदन कोर्ट ऑफ इंटनेशनल आर्बिट्रेशन (एलसीआईए) के 22 जून, 2016 के जापानी कंपनी के पक्ष में दिए गए फैसले के अनुरूप उसकी इस मुआवजे के भुगतान को लेकर एनटीटी डोकोमो के साथ सहमति बन गई है।
- टाटा संस ने कहा कि टाटा समूह की लंबे समय से बनी अनुबंध प्रतिबद्धताओं को निभाने के रिकॉर्ड के अनुरूप वह यह कदम उठा रही है।
- दोनों पक्षों ने इस बारे में संयुक्त रूप से दिल्ली हाई कोर्ट में आवेदन किया है।
- कोर्ट से उनके बीच विवाद निपटान के लिए बनी सहमति की शर्तों को स्वीकार करने को कहा है।
- पिछले साल सितंबर में टाटा संस ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 1.17 अरब डॉलर के मुआवजा भुगतान आदेश के प्रवर्तन को रोकने की अपील की थी।
टाटा कम्युनिकेशंस ने मूव लॉन्च की
- टाटा कम्युनिकेशंस ने मोबाइल डाटा कनेक्टिविटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स आईओटी कारोबार में प्रवेश करने की घोषणा की।
- इसके लिए मूव मंच को लॉन्च किया। इससे वैश्विक स्तर पर लोगों और वस्तुओं को जुड़े रहने में मदद मिलेगी।
कंपनी के मोबिलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड कोलेबोरेशन सॉल्यूशंस के अध्यक्ष एंथनी बारटोलो ने एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर तीन अरब से ज्यादा इंटरनेट उपयोक्ता हैं।
Latest Business News