A
Hindi News पैसा बिज़नेस टाटा पावर जॉइंट वेंचर ने जॉर्जिया में पूरी की 42 करोड़ डॉलर की पनबिजली परियोजना

टाटा पावर जॉइंट वेंचर ने जॉर्जिया में पूरी की 42 करोड़ डॉलर की पनबिजली परियोजना

टाटा पावर ने जॉर्जिया में पनबिजली परियोजना का निर्माण पूरा कर लिया है। शौखेवी पनबिजली परियोजना पांच दशक में जॉर्जिया में बनी सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना है।

टाटा पावर जॉइंट वेंचर ने जॉर्जिया में पूरी की 42 करोड़ डॉलर की पनबिजली परियोजना- India TV Paisa टाटा पावर जॉइंट वेंचर ने जॉर्जिया में पूरी की 42 करोड़ डॉलर की पनबिजली परियोजना

टाटा पावर के नॉर्वे की क्लीन एनर्जी इन्वेस्ट एएस तथा आईएफसी इन्फ्रावेंचर्स (आईएफसी) के साथ जॉइंअ वेंचर एडजारिस्तसली जॉर्जिया एलएलसी (एजीएल) ने इस बारे में जॉर्जिया में समारोह के बाद घोषणा की कि इस 187 मेगावाट की परियोजना का निर्माण पूरा हो गया है। एजीएल विश्‍व बैंक समूह की सदस्य है। यह भी पढ़ें : टाटा पावर ने आंध्र प्रदेश में चालू की 100 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना, दिल्‍ली इंफ्राटेक करेगी 350 करोड़ का निवेश

कंपनी ने बयान में कहा कि इस संयंत्र का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था। परियोजना के तहत एक मेड़ और दो बांधों तथा उनसे जुड़े जलाशयों तथा संबद्ध सुरंगों का निर्माण किया गया है जिससे बिजली पैदा करने के लिए पानी को मोड़ा जा सके। शौखेवी एचपीपी जॉर्जिया में पहली पनबिजली परियोजना है जिसे कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन पर रूपरेखा संधि का प्रमाणन हासिल हुआ है।

Latest Business News