नई दिल्ली। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्सूशन लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि उसकी दिल्ली में अगले चार-पांच साल में 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। कंपनी की योजना उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में यह चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की है। जगह के लिए कंपनी की दिल्ली नगर निगम (MCD) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ बातचीत पहले से ही चल रही है।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि,
हमने पहले ही अपने ग्रिड स्टेशन पर ऐसे पांच चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं और अगले चार-पांच सालों में विभिन्न स्थानों पर 1,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है।
- उन्होंने बताया कि जगह के लिए एमसीडी और डीएमआरसी के साथ बातचीत चल रही है, जहां टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर पार्क और चार्ज हो सकें।
- वाहन मालिकों को ऐसी जगह की जरूरत होगी जहां वह अपना वाहन पार्क कर सकें और छह से आठ घंटे तक चार्ज कर सकें।
- सिन्हा ने बताया कि 1,000 स्टेशन के लिए स्टडी पूरी हो चुकी है और इसकी मैपिंग भी कर ली गई है।
- निवेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसे बताना मुश्किल होगा क्योंकि यह प्रस्ताव अभी शुरुआती स्तर पर ही है।
- हालांकि उन्होंने बताया कि फास्ट चार्जिंग स्टेशन की लागत तकरीबन 1 लाख रुपए और स्लो चार्जिंग स्टेशन की लागत तकरीबन 50,000 रुपए आती है।
- कंपनी अपने इस कदम के जरिये दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहित करना चाहती है।
Latest Business News