A
Hindi News पैसा बिज़नेस #AutoExpo2016: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में दिखाया दम, पेश हुई जीका, हेक्‍सा, नेक्‍सन और काइट

#AutoExpo2016: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में दिखाया दम, पेश हुई जीका, हेक्‍सा, नेक्‍सन और काइट

ऑटो एक्‍सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान काइट 5, एसयूवी हेक्‍सा और कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन को पेश किया।

#AutoExpo2016: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में दिखाया दम, पेश हुई जीका, हेक्‍सा, नेक्‍सन और काइट- India TV Paisa #AutoExpo2016: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में दिखाया दम, पेश हुई जीका, हेक्‍सा, नेक्‍सन और काइट

नई दिल्‍ली। बुधवार से शुरू हुए ऑटो एक्‍सपो के पहले दिन टाटा मोटर्स ने अपनी चार कारों को दुनिया के सामने पेश किया। कंपनी ने आज अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान काइट 5, एसयूवी हेक्‍सा और कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन की पहली झलक दिखाई। इसी के साथ ही कंपनी ने हैचबैक कार जीका को भी पेश किया। हालांकि कंपनी ने पिछले साल के अंत से ही इस कार का प्रमोशन शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Virus Attack: Zika वायरस ने बढ़ाई टाटा मोटर्स की मुश्किलें, बदल सकता है नई हैचबैक Zica का नाम

अगले साल मार्केट में आ सकती है काइट

कंपनी ने आज अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान सेगमेंट में अपनी कार काइट को पेश किया। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की एक्‍सेंट, होंडा की अमेज से होगा। कंपनी ने इसे जीका के प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। वहीं 1.05 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। टाटा मोटर्स के अनुसार यह कार अगले वित्‍त वर्ष तक मार्केट में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

तस्वीरों में देखिए टाटा मोटर्स की पेश की गई गाड़ियों की पहली झलक

Tata zica kites nexon hexa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पेश हुई कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी हेक्‍सा और नेक्‍सन

एसयूवी सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो में दो एसयूवी पेश कीं। कंपनी ने कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्‍सन को पेश किया। नेक्‍सन में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन का विकल्‍प दिया गया है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला फोर्ड की ईकोस्‍पोर्ट्स, मारुति की विटारा ब्रेजा से है। वहीं हेक्‍सा फुल साइज एसयूवी है। जिसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।

Latest Business News