A
Hindi News पैसा बिज़नेस टाटा मोटर्स का Q1 में नेट प्रॉफि‍ट 57% घटा, कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स का Q1 में नेट प्रॉफि‍ट 57% घटा, कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स का शु्द्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 57 फीसदी घटकर 2,260.40 करोड़ रुपए रह गया।

Brexit Impact: टाटा मोटर्स का Q1 में नेट प्रॉफि‍ट 57% घटा, कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी- India TV Paisa Brexit Impact: टाटा मोटर्स का Q1 में नेट प्रॉफि‍ट 57% घटा, कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी

मुंबई। टाटा मोटर्स का शु्द्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 57 फीसदी घटकर 2,260.40 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,254.23 करोड़ रुपए था। ऐसा कंपनी की ब्रिटिश इकाई जेएलआर पर ब्रेक्जिट के कारण प्रतिकूल विदेशी विनिमय दर के विपरीत असर के कारण हुआ है।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी एकीकृत बिक्री पहली तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 66,101.27 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 60,093.79 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि उसकी अकेले और जेगुआर लैंड रोवर के वाहनों की बिक्री से परिचालन लाभ उसे विदेशी विनियम के चलते परिचालन लाभ पर 2,296 करोड़ रुपए और जिंस वायदा में 167 करोड़ रुपए के प्रतिकूल प्रभाव से कहीं अधिक रहा।

कंपनी ने यह भी कहा कि जेएलआर के कारोबार में इस बार पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले जेएलआर को स्थानीय बाजार से प्रोत्साहन कम मिला और मूल्य ह्रास ज्यादा रहा। इससे भी उसका एकीकृत मुनाफा घटा। एकल आधार पर कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 91.11 फीसदी घटकर 25.75 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 289.84 करोड़ रुपए था। एकल आधार पर कंपनी की कुल बिक्री 10.21 फीसदी बढ़कर 11,311.24 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10,262.76 करोड़ रुपए थी।

जून में समाप्त पहली तिमाही के दौरान वाणिज्यिक एवं सवारी वाहनों की बिक्री 1,26,839 इकाई रही, जो पिछले साल के मुकाबले आठ फीसदी अधिक है। जगुआर लैंड रोवर का कर पश्चात मुनाफा 38.21 फीसदी घटकर 30.4 करोड़ पाउंड रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 49.2 करोड़ पाउंड था।

Latest Business News