Tata Comm को दूसरी तिमाही में हुआ 385 करोड़ रुपए का मुनाफा, फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ 26% लुढ़का
इस दौरान कंपनी एक भूखंड को उसमें बने भवन के साथ 67.41 करोड़ रुपए में बेचने के सौदे को पूरा कर पाई।
नई दिल्ली। टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब सात गुना उछलकर 384.81 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 54.31 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। टाटा कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 4,477.18 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,282.3 करोड़ रुपए रही थी।
इस दौरान कंपनी एक भूखंड को उसमें बने भवन के साथ 67.41 करोड़ रुपए में बेचने के सौदे को पूरा कर पाई। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी को दूरसंचार विभाग से 6,633.43 करोड़ रुपए चुकाने के लिये मांग पत्र मिला। यह मांग पत्र 2006- 07 से लेकर 2017-18 के बीच समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर लाइसेंस फीस का भुगतान करने को लेकर प्राप्त हुआ।
फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत गिरा
फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत गिरकर 308 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में निजी क्षेत्र के इस बैंक को 417 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने शुक्रवार को बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय नौ प्रतिशत बढ़कर 3,997 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,675 करोड़ रुपए था।
बैंक की ब्याज से आय सात प्रतिशत बढ़कर 3,488 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,254 करोड़ रुपए थी। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.84 प्रतिशत रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 3.07 प्रतिशत थी। जबकि बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.99 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 1.59 प्रतिशत था।
माइंडट्री का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़कर 253.7 करोड़ रुपए
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 87.9 प्रतिशत बढ़कर 253.7 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 135 करोड़ रुपए रहा था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि के दौरान उसकी आय मामूली तौर पर बढ़कर 1,926 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,914.3 करोड़ रुपए थी।
सितंबर अंत तक कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 283 रही। तिमाही के दौरान कंपनी ने 8 नए ग्राहक जोड़े। सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास 21,827 कर्मचारी रहे। माइंडट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक देवाशीष चटर्जी ने कहा कि हमारे प्रदर्शन से मैं प्रोत्साहित और खुश हूं। हमारा दृष्टिकोण नए सामान्य (कोविड-19 के बाद) माहौल में संभावनाओं को नए सिरे से तराशना है। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।