A
Hindi News पैसा बिज़नेस ट्रेन के इन कोच में अब मिलेंगे ज्‍यादा मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, 100 स्‍टेशनों पर शुरू होगी WiFi सुविधा

ट्रेन के इन कोच में अब मिलेंगे ज्‍यादा मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, 100 स्‍टेशनों पर शुरू होगी WiFi सुविधा

मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्लीपर और जनरल डिब्बों में ज्यादा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्‍ध कराने के लिए कदम उठाए हैं।

ट्रेन के इन कोच में अब मिलेंगे ज्‍यादा मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, 100 स्‍टेशनों पर शुरू होगी WiFi सुविधा- India TV Paisa ट्रेन के इन कोच में अब मिलेंगे ज्‍यादा मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, 100 स्‍टेशनों पर शुरू होगी WiFi सुविधा

नई दिल्ली। मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्लीपर और अनारक्षित सामान्य श्रेणी के डिब्बों में ज्यादा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्‍ध कराने के लिए कदम उठाए हैं। इसके अलावा, रेलवे इस साल 100 स्‍टेशनों पर WiFi सुविधा उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य तय किया है।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू किया जीरो डाउनपेमेंट ऑफर, चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है एक लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा

पहले एक डिब्बे में आठ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट होते थे, लेकिन बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सॉकेटों की संख्या बढ़ाकर 18 करने का फैसला किया गया है

तस्‍वीरों में देखिए रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

railway gallery 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इतने डिब्‍बों में लगे 18 च‍ार्जिंग प्‍वाइंट

  • अब तक, 7977 स्लीपर डिब्बों और सामान्य श्रेणी के 4634 डिब्बों में प्रति कोच 18 मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट मुहैया करा दिए गए हैं।
  • वातानुकूलित श्रेणी के सभी डिब्बों में पहले ही पर्याप्त चार्जिंग प्वाइंट मुहैया करा दिए गए हैं।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई प्रमुख स्टेशनों पर WiFi सुविधा भी शुरू की है।

यह भी पढ़ें : iPhone पर मिल रहा है 26,500 रुपए तक का डिस्काउंट, 6000 में 5S खरीदने का मौका

इन स्‍टेशनों पर चालू है WiFi सुविधा

  • पैसेंजरों की सुविधा का ख्‍याल रखते हुए रेलवे ने कई प्रमुख स्‍टेशनों पर WiFi की सुविधा शुरू कर दी है।
  • इनमें भुवनेश्‍वर, नई दिल्‍ली, मुंबई, हावड़ा, बेंगलुरु, चेन्‍नई आदि प्रमुख हैं।
  • कुल मिलाकर 400 स्‍टेशनों पर WiFi सुविधा दी जानी है और इस साल 100 स्‍टेशनों पर इसे चालू करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

Latest Business News