A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्विस बैंकों ने भारत से कहा, ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज के लिये जरूरी है गोपनीयता

स्विस बैंकों ने भारत से कहा, ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज के लिये जरूरी है गोपनीयता

स्विट्जरलैंड के बैंकों ने भारत से कहा है कि उसे नई ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज व्यवस्था के तहत अपने सूचना की गोपनीयता कड़ाई से सुनिश्चिचत करनी होगी।

स्विस बैंकों ने भारत से कहा, ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज के लिये जरूरी है गोपनीयता- India TV Paisa स्विस बैंकों ने भारत से कहा, ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज के लिये जरूरी है गोपनीयता

नयी दिल्ली। स्विट्जरलैंड के बैंकों ने भारत से कहा है कि उसे नई ऑटोमैटिक इंफॉर्मेशन एक्‍सचेंज व्यवस्था के तहत अपने नागरिकों के स्विस बैंक खातों के बारे में प्राप्त सूचना की गोपनीयता कड़ाई से सुनिश्चिचत करनी होगी। ऐसा नहीं होने पर स्विट्जरलैंड आंकड़ा साझा करना बंद कर देगा। शुक्रवार को स्विस फेडरल काउंसिल ने भारत तथा 40 अन्य क्षेत्रों के साथ एईओआई को मंजूरी दे दी ताकि संदिग्ध कालाधन के ब्योरे को तत्काल साझा किया जा सके। यह भी पढ़ें: भारत ने कालेधन के खिलाफ अभियान किया तेज, स्विट्जरलैंड से 10 लोगों का मांगा ब्योरा

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह केवल भारत के लिये नहीं बल्कि उन सभी देशों के लिये है जिनके साथ स्विटजरलैंड स्वत: मार्ग के जरिये बैंक सूचना साझा करेगा। स्विटजरलैंड सरकार के अधिकारियों तथा स्विस बैंकों के एक प्रमुख संघ ने कहा कि भारत तथा अन्य क्षेत्रों को आंकड़ा संरक्षण तथा समान अवसर सुनिश्चत करने की जरूरत है जिनके साथ एईओआई व्यवस्था क्रियान्‍वित की जाएगी।

Latest Business News