नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली जोमैटो और स्विगी कंपनी ने शराब की होम डिलिवरी शुरू करने का फैसला लिया है। स्विगी ने सबसे पहले रांची में शराब की होम हिलिवरी शुरू करने का फैसला लिया है। दोनों कंपनियां देश के अन्य राज्यों में भी शराब की होम डिलिवरी को लेकर विचार कर रही हैं।
स्विगी ने एक बयान में कहा कि फिलहाल ये सेवा रांची में शुरू हो गई है और एक सप्ताह के भीतर झारखंड के अन्य प्रमुख शहरों में लॉन्च की जाएगी। कंपनी कई राज्य सरकारों के साथ ऑनलाइन प्रसंस्करण और शराब की होम डिलीवरी के लिए सहायता प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श कर रही है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि लागू कानूनों के अनुपालन में शराब की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए, स्विगी ने सभी तरह के जरूरी नियम अपनाए हैं।
Latest Business News