A
Hindi News पैसा बिज़नेस राजन के बाद अब स्‍वामी के निशाने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम

राजन के बाद अब स्‍वामी के निशाने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को निशाने पर लेने के बाद अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्‍वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधा है।

राजन के बाद अब स्‍वामी के निशाने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम, पद से हटाने की मांग- India TV Paisa राजन के बाद अब स्‍वामी के निशाने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम, पद से हटाने की मांग

नयी दिल्ली। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को निशाने पर लेने के बाद अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधा है। स्‍वामी ने केंद्र सरकार से सुब्रमण्‍यम को देश के इस अति महत्‍वपूर्ण पद से हटाने की मांग की है। अपने ट्विटर अकाउंट पर स्‍वामी ने कहा है कि सुब्रमण्‍यम ने अमेरिकी कांग्रेस को 13 मार्च 2013 को कहा था कि अमेरिकी फार्मा उद्योग के हितों की रक्षा के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें तुरंत पद से हटाया जाए।

स्वामी ने निशाना उस समय साधा है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अरविंद सुब्रमण्यम को देश के केंद्रीय बैंक के प्रमुख के तौर पर राजन के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में माना जा रहा है। उन्होंने कहा, अंदाजा लगाएं कि किसने कांग्रेसियों को जीएसटी के प्रावधानों पर दृढ़ होने को कहा? जेटली के वाशिंगटन डीसी के आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम। उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम जेटली को हमारे खेमे में मौजूद दुश्मन की पहचान करने में मदद कर रहे हैं

स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के खिलाफ कई ट्वीट किए। उल्लेखनीय है कि अरविन्द सुब्रमण्यम प्रवासी भारतीय हैं। उन्होंने कहा, अब ट्विटर पर मौजूद देशभक्त लोग समझ सकते हैं कि हमारे मुख्य आर्थिक क्षेत्र पिछले दो साल से अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे। दुश्मन के लोग (ट्रोजन हॉर्स) वित्त मंत्रालय और वित्तीय संस्थानों में भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा, क्या अरविंद सुब्रमण्यम भारत के खिलाफ अमेरिका संसदीय समिति के सामने भारत के खिलाफ अमेरिकी नागरिक के तौर पर पेश हो रहे थे या किसी भारतीय के तौर पर। ट्विटर पर मौजूद देशभक्तों का पता है।

स्वामी ने की इनकम टैक्स खत्म करने की वकालत, ब्लैकमनी पर किया तीखा हमला

RBI ने स्‍मॉल बैंक लाइसेंस देने में नहीं किया नियमों का पालन, स्वामी ने की CBI जांच की मांग

Latest Business News