नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2020-21 में 30,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पतंजलि पहली ऐसी स्वदेशी एफएमसीजी कंपनी बन गई है, जिसने हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। पतंजलि समूह द्वारा हाल ही में खरीदी गई रुचि सोया का राजस्व वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 16,318 करोड़ रुपये रहा, जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 24.4 प्रतिशत अधिक है। रुचि सोया का शुद्ध लाभ इस दौरान 681 करोड़ रुपये रहा।
बाबा रामदेव ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9783.81 करोड़, पतंजलि नेचुरल बिस्कुट ने 650 करोड़, दिव्य फार्मेसी ने 850 करोड़, पतंजलि एग्रो ने 1600 करोड़, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ और पतंजलि ग्रामोद्योग ने 398 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया। इस तरह पतंजलि समूह का कुल टर्नओवर 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। इसमें रुचि सोया का टर्नओवर शामिल नहीं है।
पतंजलि न्यूट्रेला के 25 प्रोडक्ट लॉन्च
पतंजलि ने न्यूट्रेला ब्रांड में हेल्थ सप्लीमेंट न्यूट्रास्यिूटिकल्स के 25 प्रोडक्ट की रेंज को भी आज लॉन्च किया। इनमें विटामिन बी12, आयरन कॉम्प्लेक्स, बोन हेल्थ, विटामिन डी, विटामिन सी प्लस जिंक कॉम्प्लेक्स, डेली एक्टिव, डेली एनर्जी, वेट गेन, ऑर्गेनिक ओमेगा जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये प्रोडक्ट नैचुरल, ऑर्गेनिक, प्लांट बेस्ड, 100 फीसदी वेजेटेरियन हैं।
5 साल में देंगे 5 लाख लोगों को नौकरी
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ब्रांड नहीं आदोलन है। हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है और आने वाले पांच सालों में और पांच लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
100 से ज्यादा रिसर्च आधारित दवा तैयार की
स्वामी रामदेव ने कहा कि मुझे गर्व है कि पतंजलि ने 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस आधारित औषधियों बनाई हैं। इसके साथ ही परंपरागत, सांस्कृतिक औषधियों को भी बरकार रखा है। इस काम में हमारे करीब पांच सौ वैज्ञानिकों की टीम दिनरात मेहनत करती है।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की RIL ने इस कंपनी के खरीदे 10,000 शेयर
यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस विशेष खाते पर मिलेगा सामान्य बचत खाते से अधिक ब्याज
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में करने जा रहे हैं बड़ा निवेश, आम जनता को होगा फायदा
यह भी पढ़ें: मारुति ग्राहकों के लिए बुरी खबर, swift के साथ CNG वाहन हुए आज से इतने महंगे
Latest Business News