A
Hindi News पैसा बिज़नेस सुजुकी, तोशीबा और डेंसो ने बनाया ज्‍वाइंट वेंचर, भारत में किया जाएगा लीथियम-आयन बैटरी का निर्माण

सुजुकी, तोशीबा और डेंसो ने बनाया ज्‍वाइंट वेंचर, भारत में किया जाएगा लीथियम-आयन बैटरी का निर्माण

जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, तोशीबा कॉरपोरेशन तथा डेंसो ने भारत में लीथियम-आयन बैटरी का उत्‍पादन शुरू करने के लिए एक ज्‍वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है।

सुजुकी, तोशीबा और डेंसो ने बनाया ज्‍वाइंट वेंचर, भारत में किया जाएगा लीथियम-आयन बैटरी का निर्माण- India TV Paisa सुजुकी, तोशीबा और डेंसो ने बनाया ज्‍वाइंट वेंचर, भारत में किया जाएगा लीथियम-आयन बैटरी का निर्माण

नई दिल्‍ली। जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki), तोशीबा कॉरपोरेशन (Toshiba) तथा डेंसो कॉरपोरेशन (Denso) ने भारत में लीथियम-आयन बैटरी का उत्‍पादन शुरू करने के लिए एक ज्‍वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है। इस पर करीब 20 अरब येन यानी 1,200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

सुजुकी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि तीनों कंपनियों ने भारत में ऑटोमोटिव लीथियम-आयन बैटरी का उत्‍पादन करने के लिए एक ज्‍वाइंट वेंचर बनाने पर सहमत हुई हैं और इसके लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। बयान में कहा गया है कि इस पर शुरुआत में 20 अरब जापानी येन का निवेश किया जाएगा। ज्‍वाइंट वेंचर में सुजुकी की हिस्‍सेदारी 50 प्रतिशत, तोशिबा की 40 प्रतिशत और डेंसो की 10 प्रतिशत होगी।

तीनों जापानी कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ उठाने के मकसद और मेक इन इंडिया में भागीदार बनने के उद्देश्‍य से यह ज्‍वाइंट वेंचर बनाया है। सुजुकी ने बयान में कहा कि यह संयुक्त उद्यम इसी साल अस्तित्व में आ जाएगा और जल्दी ही इसे विनिर्माण के चरण में डाला जाएगा।

सुजुकी ने कहा है कि भारत में पर्यावरण में बहुत अधिक ध्‍यान दिया जा रहा है और ऑटोमोबाइल्‍स के लिए नए कार्बन डाई ऑक्‍साइट मानक जारी करने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में टिकाऊ उन्‍नत तकनीक पेश कर इसका फायदा उठाया जाना चाहिए।

Latest Business News