नई दिल्ली। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने भारत में निर्मित अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को बुधवार को जापानी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार का निर्माण उसकी भारत स्थित सब्सिडियरी मारुति सुजुकी इंडिया ने किया है। यह पहला मौका है जब मारुति सुजुकी इंडिया में निर्मित मॉडल जापान को निर्यात किया जा रहा है। सुजुकी वहीं की कंपनी है।
जापानी कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसएमसी ने जापान में 1.2 डुएलजेट इंजन वाली हैचबैक बलेनो पेश की है। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा, भारत में विनिर्मित बलेनो को जापान में पेश करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह मारुति सुजुकी की विनिर्माण संभावना तथा कंपनी का सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की वैश्विक कारोबार रणनीति में बढ़ते महत्व की फिर से पुष्टि करता है।
कार को जापान में पेश करने के मौके पर जापान में भारत के राजदूत सुजान आर. चिनॉय ने कहा, मारुति कार के जिस मॉडल को पेश किया जा रहा है उसका भारत में सुजूकी की उत्कृष्ठता के साथ विनिर्माण हुआ है। इसका जापान सहित दुनिया के 100 बाजारों में निर्यात किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बलेनो जापान में भारी सफलता हासिल करेगी। कंपनी इस मॉडल को अक्टूबर 2015 में बाजार में उतारने के बाद से भारत में 38,000 यूनिट बेच चुकी है।
Latest Business News