नई दिल्ली। टूव्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने मंगलवार को अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्सेस 125 का अपग्रेडेड वजर्न लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस नए स्कूटर को पिछले महीने हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। दिल्ली में 2016 सुजुकी एक्सेस की एक्स शोरूम कीमत 53,887 रुपए रखी गई है। एक्सेस का यह नया अपग्रेडेड वर्जन बाजार में इसके कॉम्पटीटर एक्टिवा 125 और महिंद्रा को टक्कर देगा। कंपनी के मुताबिक इस नए 2016 सुजुकी एक्सेस की बुकिंग देश भर की डीलरशिप पर आज से शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों में इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी।
Budget Scooters: बेहतरीन फीचर्स वाले ये हैं 5 दमदार स्कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम
ऑटो एक्सपो-2016 में पेश हुए ये खास स्कूटर
Scooters in Auto Expo
peugeot-django
Gusto
peugeot-speedfight
yamaha-fasino
yamaha-nmax
zamaha-ray-zr
tvs-dazz
hero-maestro-edge
suzuki-access-125
aprilia-sr-150
2016 सुजुकी एक्सेस में हुए ये खास बदलाव
सुजुकी ने नए एक्सेस को रेट्रो थीम स्टाइल और कर्व्ड लुक के साथ पेश किया है। नई स्टाइलिंग के साथ यह स्कूटर पिआजियो वेस्पा और यामाहा फसीनो जैसे रेट्रो लुक वाले स्कूटर को टक्कर देगा। इसके अलावा कंपनी ने 2016 सुजुकी एक्सेस में क्रोम ट्रीटेड हैडलैंप दिया है। साथ ही इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देते हुए थ्री डी लोगो का प्रयोग किया है। नए एक्सेस के साइड पैनल में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। वहीं इसकी टेल लैंप में एलईडी का प्रयोग किया गया है।
#AutoExpo2016: ऑडी और BMW कारों से भी महंगी बाइक्स, ये हैं लाखों रुपए कीमत वाली मोटरसाइकिल्स
इंजन में नहीं हुए खास बदलाव
सुजुकी ने 2016 एक्सेस को पुराने 125 सीसी इंजन के साथ ही उतारा है। नए एडिशन में कंपनी ने इंजन को सुजुकी ईको पर्फोर्मेंस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इसमें सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन है। जो कि 7000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 5000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर है।
Latest Business News