A
Hindi News पैसा बिज़नेस SUV नहीं कर सकते अफोर्ड तो क्रॉसओवर हैचबैक कारें हैं बेहतरीन विकल्‍प, कीमत 6 से 9 लाख रुपए के बीच

SUV नहीं कर सकते अफोर्ड तो क्रॉसओवर हैचबैक कारें हैं बेहतरीन विकल्‍प, कीमत 6 से 9 लाख रुपए के बीच

Here is the list of SUV in the price range of six lakh to nine lakh rupees.

Muscular Look: SUV नहीं कर सकते अफोर्ड तो क्रॉसओवर हैचबैक कारें हैं बेहतरीन विकल्‍प, कीमत 6 से 9 लाख रुपए के बीच- India TV Paisa Muscular Look: SUV नहीं कर सकते अफोर्ड तो क्रॉसओवर हैचबैक कारें हैं बेहतरीन विकल्‍प, कीमत 6 से 9 लाख रुपए के बीच

नई दिल्‍ली। आम लोगों के लिए कार उनकी जरूरत का हिस्‍सा होती है। लेकिन एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह किसी पैशन से कम नहीं है। यही कारण है कि आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्‍यादा मस्‍क्‍युलर डिजाइन और पावरफुल पर्फोर्मेंस वाली एसयूवी गाडि़या सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। लेकिन शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और सिमटते पार्किंग स्‍पेस के अलावा ऊंची कीमत के चलते एसयूवी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। कार के इन्‍हीं शौकीनों की जरूरत को देखते हुए लगभग सभी कार कंपनियों ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कारों के क्रॉसओवर वैरिएंट लॉन्‍च किए हैं। हैचबैक होने के बावजूद इनकी डिजाइन हूबहू एसयूवी जैसी होती है लेकिन कीमत एसयूवी के मुकाबले काफी कम। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद ऐसी ही हैचबैक कारों को लेकर आई है जिनके क्रॉसओवर वेरिएंट आपको एसयूवी का मजा देंगे।

ये हैं बेमिसाल खासियतों से लैस 8 हाइब्रिड Cars

Hybrid Cars

Toyota Camry

Toyota Prius

Honda Accord

e2o

passat GTE

Verito

nissan x trail

sonata

हुंडई आई20 एक्टिव

अगर आपको एसयूवी चलाने का मन है और आपके पास बजट लिमिटेड है तो आपके लिए हुंडई की आई20 एक्टिव एक शानदार विकल्‍प है। इस कार की कीमत 6.9 लाख रुपए से लेकर 9.9 लाख रुपए के बीच है। इस कार में कंपनी ने 1200 सीसी का पेट्रोल और 1400 सीसी का डीजल इंजन दिया है। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कार का पेट्रो लइंजन 6000rpm पर 81.86bhp और डीजल इंजन 4000rpm पर 88.73bhp की पावर जेनेरेट करती है। इसका सिटी माइलेज 13.5 किमी प्रति लीटर का है।

फॉक्‍सवैगन क्रॉसपोलो

यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार पोलो का क्रॉसओवर वर्जन है। भारत में क्रॉस पोलो की कीमत 7.7 लाख रुपए से लेकर 9.2 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का एमपीआई पेट्रोल इंजन और 1.5 सीसी का टीडीआई डीजल इंजन दिया है। पेट्रोल इंजन 5400rpm पर 74bhp और डीजल इंजन 4200rpm पर 88.73bhp की पावर जेनेरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन शहरों में 12 किमी और डीजल इंजन करीब 17 किमी का माइलेज देता है।

फिएट एवेंचुरा

वे लोग जो मस्‍क्‍युलर लुक वाली कार चाहते हैं उनके लिए Fiat की एवेंचुरा एक बेहतरीन विकल्‍प है। यह फिएट की पुंटो का क्रॉसओवर वर्जन कहा जा सकता है। इस कार की कीमत 6.9 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने इस कार में 1368 सीसी का दमदार इंजन दिया है। यह कार 6000rpm पर 88.8bhp की पावर देती है।

टोयोटा इटियोस क्रॉस

टोयोटा की इटियॉस क्रॉस अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार में से एक है। इसके पेट्रोल वर्जन में दो इंजन विकल्‍प 1200 सीसी और 1500 सीसी के विकल्‍प दिए गए हैं। वहीं डीजल में 1.4 लीटर इंजन का विकल्‍प मिलता है। इस कार की कीमत 6.6 लाख रुपए से 8.3 लाख रुपए के बीच है। इस कार का शहरी सड़कों पर 13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें- खत्‍म होने जा रहा है इन 5 हैचबैक कारों का इंतजार, जल्‍द लेंगी भारतीय सड़कों पर एंट्री

यह भी पढ़ें- रेनॉल्‍ट ने 97000 तक घटाए लॉजी के दाम, स्‍कोडा ने 1 लाख रुपए कम की रैपिड की कीमत

Latest Business News