चेन्नई: सर्वेस्पैरो ने महिलाओं की नियुक्ति के लिए एक नयी पहल की घोषणा की है। अनुभव समाधान सेवा प्रदाता कंपनी ने कहा है कि वह उसके साथ जुड़ने वाली महिला उम्मीदवारों को 50,000 रुपये का ‘जॉइनिंग बोनस’ देगी। कंपनी ने कहा कि इस पहल के तहत प्रोडक्ट डेवलपर, गुणवत्ता विश्लेषक तथा तकनीकी लेखक पद के लिए 15 मार्च तक आवेदन करने वाली महिलाओं को यह बोनस दिया जाएगा। इन महिलाओं को 15 अप्रैल तक कंपनी से जुड़ना होगा।
विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र के अध्ययन का हवाला देते हुए कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन में ढील के बाद सिर्फ 16 प्रतिशत महिलाएं ही फिर से नौकरी शुरू कर पाई हैं। कंपनी के संस्थापक शिहाब मोहम्मद ने कहा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रमबल में महिलाओं की भागीदारी अपने निचले स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से उबरने के लिए हम सभी को कुछ करना होगा। मोहम्मद ने कहा कि ‘जॉइनिंग बोनस’ के बाद हम पहला वर्चअल हैकाथॉन ‘हैकर फ्लो’ शुरू करेंगे। इसके तहत डेवलपर्स, छात्रों तथा कोडिंग में रुचि रखने वालों को एक मंच के तहत लाया जाएगा।
Latest Business News