नयी दिल्ली। नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए इस साल बेहतर मौका है। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनियों की नियुक्तियों में 15 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है। सर्वे में कहा गया है कि इस साल बहुत सी कंपनियां अपनी क्षमता में विस्तार करने जा रही है, जिसके लिए उन्हें अधिक संख्या में ह्यूमन रिसोर्स की जरूरत होगी। लेकिन कंपनियां इस साल 4 से 8 साल के अनुभव वाले लोगों को ज्यादा तरजीह देंगी।
कारोबार विस्तार से बढ़ेंग जॉब के मौके
सर्वेक्षण में 43 प्रतिशत से अधिक कंपनियों ने कहा है कि वे अपने कारोबार को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ा रहे हैं और इसके लिए उन्हें उनके कार्यबल बढाना होगा। जीनियस कंसल्टेंट के सर्वेक्षण हायरिंग, एट्रीशन एंड कंपनसेशन ट्रेंड 2016-17 में 44.25 कारोबारी संगठनों ने माना कि चार-आठ वर्ष के अनुभव वाले कर्मचारियों के लिए इस वित्त वर्ष सबसे ज्यादा अवसर होंगे।
तस्वीरों में देखिए काम करने के लिहाज से टॉप 5 कंपनियां
India's best employers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अनुभवी लोगों को रखने में ज्यादा रुचि
जीनियस कंसल्टेंट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर. पी. यादव ने कहा, करीब 45.13 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने माना कि नयी नियुक्ति और अनुभवियों की नियुक्ति दोनों ही क्षेत्र में मौजूदा नियुक्ति दौर में बढ़ोत्तरी होगी। इसी तरह वेतन बढ़ोत्तरी के मामले में भी 46.90 प्रतिशत इकाइयों का कहना है कि इस मौजूदा वित्त वर्ष में आम तौर पर पांच से दस प्रतिशत की वेतन वृद्धि होगी।
Latest Business News