A
Hindi News पैसा बिज़नेस साइरस मिस्त्री की बहाली को लेकर NCLAT के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस

साइरस मिस्त्री की बहाली को लेकर NCLAT के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस

उच्चतम न्यायालय ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के एनसीएलएटी के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी।

Tata Sons, Cyrus Mistry, ratan tata, Tata Group, Supreme Court, NCLAT- India TV Paisa Cyrus Mistry

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के एनसीएलएटी के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी। मूख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीली न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश को चुनौती देने वाली टाटा संस की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है। 

साथ ही कोर्ट ने साइरस मिस्त्री समेत अन्य को नोटिस जारी किया है। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) ने साइरस मिस्त्री को टीएसपीएल के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के एनसीएलएटी के 18 दिसंबर के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी। एनसीएलएटी ने अपने आदेश में कार्यकारी चेयरमैन पद पर पर बैठाये गये एन.चंद्रशेखरन की नियुक्ति को "अवैध" ठहराया था। 

Latest Business News