श्रीनगर। जीएसटी परिषद ने गुरुवार को श्रीनगर में शुरू हुई अपनी दो दिवसीय बैठक के पहले दिन कुल 1211 वस्तुओं में से 1205 वस्तुओं के लिए जीएसटी कर की दरों को तय कर दिया है। 81 प्रतिशत वस्तुओं को 18 प्रतिशत से कम टैक्स दायरे में रखा गया है, जबकि 19 प्रतिशत वस्तुओं पर 18 प्रतिशत से अधिक टैक्स लगाया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि बालों के तेल, साबुन, टूथपेस्ट पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। अनाज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि इस पर अभी 5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है। राजस्व सचिव ने कहा कि दूध पर जीएसटी नहीं लगेगा। इससे खाद्यान्न सस्ते होंगे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद ने जीएसटी के सात नियमों को मंजूरी दी है। बदलाव और विवरण से संबंधित शेष दो नियमों की विधि समिति समीक्षा कर रही है। जीएसटी परिषद कल सेवाओं की दरों पर विचार करेगी। यदि तब तक सभी वस्तुओं के लिए कर दरें तय नहीं होती हैं तो परिषद की एक और बैठक हो सकती है।
जेटली ने कहा कि जीएसटी दायरे से बाहर रहने वाली वस्तुओं की सूची को कल अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। सोने और बीड़ी पर भी कर की दरों पर कल विचार किया जाएगा।
Latest Business News