A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good News: सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 6.52 रुपए हुआ सस्‍ता, गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 133 रुपए घटी

Good News: सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 6.52 रुपए हुआ सस्‍ता, गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 133 रुपए घटी

देश की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपए घटाने की घोषणा की है।

LPG cylinder- India TV Paisa Image Source : LPG CYLINDER LPG cylinder

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपए घटाने की घोषणा की है। राष्‍ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम अब 500.90 रुपए होगा। पहले इसका दाम 507.42 रुपए था।

रसोई गैस सिलेंडर के दाम में यह कटौती छह माह बाद हुई है। जून 2018 से लगातार एलपीजी के दाम बढ़ रहे थे। 1 नवंबर को आईओसी सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 2.94 रुपए की वृद्धि की थी।  

आईओसी ने कहा है कि गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 133 रुपए की कटौती की गई है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कच्‍चे तेल के दाम में आई कमी की वजह से एलपीजी के दाम घटे हैं। दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 809.50 रुपए में मिलेगा। नई कीमतें एक दिसंबर से प्रभावी होंगी। अभी तक इसका दाम 942.50 रुपए था।   

एक साल में प्रत्‍येक परिवार को केवल 12 सिलेंडर ही सब्सिडी के साथ मिलते हैं। इसके बाद मार्केट रेट पर सिलेंडर खरीदना होता है। गैस सब्सिडी का भुगतान सीधे उपभोक्‍ता के बैंक एकाउंट में किया जाता है। सब्सिडी राशि हर महीने बदलती रहती है। जब अंतरराष्‍ट्रीय बेंचमार्क एलपीजी के दाम बढ़ते हैं तो सब्सिडी बढ़ जाती है और जब दाम घटते हैं तो उसी अनुपात में सब्सिडी राशि घट जाती है।

Latest Business News