नई दिल्ली। होली से ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमतों में कटौती करके सरकार ने देशवासियों को होली का तोहफा दिया है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में तो कटौती की है साथ में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए हैं। इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी 80 रुपए की भारी कटौती की है, यह कटौती आज से लागू हो गई है।
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में इतनी कटौती
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपए घटकर 689 रुपए हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपए घटकर 711.50 रुपए, मुंबई में 47 रुपए घटकर 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए हो गया है।
Non subsidised LPG cylinder price cut by government before holi
सब्सिडी वाला सिलेंडर भी हुआ सस्ता
सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 2.5 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है। आज से सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए राजधानी दिल्ली में 493.09 रुपए देने होंगे जबकि पहले इसके लिए 495.63 रुपए लगते थे। कोलकाता में दाम 2.53 रुपए घटकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपए घटकर 481.21 रुपए हो गया है।
Subsidised LPG cylinder price cut by government before holi
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें भी घटी
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 77 रुपए से लेकर 80 रुपए तक की कटौती की गई है। दिल्ली में इसका दाम 78.50 रुपए घटकर 1230 रुपए, कोलताता में 77 रुपए घटकर 1270.50 रुपए, मुंबई में 79 रुपए घटकर 1181 रुपए और चेन्नई में 80 रुपए घटकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।
LPG cylinder price cut by government before holi
Latest Business News