A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी: कहा-राजन मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय नहीं, तुरंत बर्खास्त करें

स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी: कहा-राजन मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय नहीं, तुरंत बर्खास्त करें

वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को पद से हटाने की मांग की है।

Governor vs Governance: स्वामी ने PM को चिट्ठी लिखकर कहा-राजन मानसिक रूप से पूरी तरह नहीं भारतीय, तुरंत बर्खास्त करें- India TV Paisa Governor vs Governance: स्वामी ने PM को चिट्ठी लिखकर कहा-राजन मानसिक रूप से पूरी तरह नहीं भारतीय, तुरंत बर्खास्त करें

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चूंकि राजन भारत में ग्रीन कार्ड के साथ रह रहे हैं, इसलिए वह ‘मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय नहीं हैं। इसके साथ ही स्वामी ने रघुराम राजन पर देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है। पिछले हफ्ते स्वामी ने राजन की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा वापस शिकागो भेजने की बात कही थी।

मोदी को भेजी चिट्ठी में स्वामी ने लिखा, ” मैं ऐसा सुझाव इसलिए दे रहा हूं कि मैं डॉक्टर राजन के जानबूझ कर भारतीय अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने की कोशिश से स्तब्ध हूं। स्वामी ने कहा कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दर बढ़ाने की अवधारणा विनाशकारी थी। उन्होंने कहा, साथ ही पिछले दो साल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एनपीए (वसूली न किया जा सकने वाला रिण) दोगुना होकर 3.5 लाख करोड़ रपए हो गया।

12 मई को स्वामी ने कहा, मेरे विचार से आरबीआई गवर्नर इस देश के लिए उपयुक्त नहीं है। मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता। उन्होंने महंगाई दर नियंत्रित करने की आड़ में ब्याज दर में बढ़ोतरी की जिससे देश को नुकसान हुआ है। गवर्नर की पहलों से इंडस्ट्री की गतिविधियां कम हुईं और अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी बढ़ी। जितनी जल्दी उन्हें शिकागो वापस भेजा जाए उतना अच्छा होगा। राजन शिकागो विश्वविद्यलय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में वित्त विभाग के अवकाश पर चल रहे प्रोफेसर हैं। गौरतलब है कि राजन का तीन वर्षीय कार्यकाल सितंबर में खत्म हो रहा है।

Latest Business News