नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। कारोबार के पहले आधे घंटे में निफ्टी 9000 के स्तर से नीचे पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
सोमवार को सेंसेक्स करीब 150 अंक की बढ़त के साथ 31248 के स्तर पर खुला था, हालांकि इसमें तुरंत ही गिरावट हावी हो गई । पहले आधे घंटे के अंदर ही सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज कर चुका था। वही दूसरी तरफ निफ्टी 9000 अंक के नीचे पहुंच गया। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी और आर्थिक पैकेज में किसी बड़ी छूट के न मिलने से बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
आज के शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली है। निफ्टी बैंक शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी टूटा। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया। रियल्टी सेक्टर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।
Latest Business News