नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज निचले स्तरों से शानदार खरीदारी देखने को मिली है। शुरुआती तेज गिरावट के बाद प्रमुख इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 198 अंक की बढ़त के साथ 58,664.33 के स्तर पर और निफ्टी 87 अंक की बढ़त के साथ 17503 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार में चौतरफा बढ़त देखने को मिली है, सभी प्रमुख इंडेक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी मेटल और सरकारी बैंकों में देखने को मिली है।
निचले स्तर से 1100 अंक बढ़ा सेंसेक्स
आज के कारोबार में बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि कारोबार के साथ इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स 57,718.34 के दिन के निचले स्तरों पर पहुंचा, ये स्तर कारोबार के पहले घंटे में देखने को मिला था। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स ने 58,834.95 का दिन का उच्चतम स्तर दर्ज किया। यानि आज के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तरों से 1100 अंक से ज्यादा की रिकवरी दिखी।
कहां हुआ निवेशकों को फायदा
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में दर्ज हुई है। सेक्टर इंडेक्स आज 3.3 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। वहीं सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 2.39 प्रतिशत और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स में 2.32 प्रतिशत की बढ़त रही है। एनर्जी और रियल्टी सेक्टर भी 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक्स में 40 स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें से 11 में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में जेएसडब्लू स्टील 4 प्रतिशत कोल इंडिया 3.95 प्रतिशत और एनटीपीसी 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ
Latest Business News