A
Hindi News पैसा बिज़नेस एतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, 562 अंकों की तेजी के साथ 50,360 पर पहुंचा सेंसेक्स

एतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, 562 अंकों की तेजी के साथ 50,360 पर पहुंचा सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद से लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। बुधवार को बाजार खुलते ही बाजार में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market

भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद से लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है। बुधवार को बाजार खुलते ही बाजार में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली, लेकिन थोड़ी देर में ही बाजार ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 50,231 का एतिहासिक स्तर छू लिया। वहीं निफ्टी 14,700 के पार निकल गया। फिलहाल सुबह 11.25 बजे सेंसेक्स 562 अंकों की तेजी के साथ 50,360 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 173 अकों की तेजी के साथ 14,820 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड खरीदारी की। एफआईआई ने शेयर बाजार में 6,181 करोड़ रुपए निवेश किए जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2,305 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

कारोबार शुरू होने के साथ बीएसई सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट देखी गई, लेकिन जल्द ही सूचकांक तेजी दर्शाते हुए 130.17 अंकों या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,927.89 के स्तर पर आ गया। इस दौरान व्यापक निफ्टी सूचकांक 53.85 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 14,701.70 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.50 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, सन फार्मा और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर मारुति, कोटक बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में थे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने मंगलवार को 6,181.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 57.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

डॉलर के खिलाफ रुपया स्थिर

घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत के बीच रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान दो पैसे की बढ़त के साथ 72.94 के स्तर पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.96 पर खुली, और बढ़त दर्ज करते हुए 72.94 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.96 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 91.05 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत बढ़कर 57.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। 

Latest Business News