नई दिल्ली। चीन के कोरोना वायरस के चलते गुरुवार (5 मार्च 2020) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। जबकि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 194 अंकों की तेजी के साथ 38,604.25 के स्तर पर खुला, प्रीओपन के दौरान सेंसेक्स 38,708.87 के उच्च स्तर पर गया जबकि 38,468.10 अंक के निम्न स्तर पर गया। वहीं निफ्टी 11,306.05 के अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 78.45 अंकों की तेजी के साथ 11,339.95 के उच्च स्तर पर और 11,267.55 के निम्न स्तर पर रहा। निफ्टी के 50 में से 44 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
Sensex 5 March 2020
वहीं प्रीओपन के दौरान सेंसेक्स 9 बजकर 2 मिनट पर हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 228.71 अंकों की तेजी के साथ 38,638.19 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 52.30 अंकों के नुकसान के साथ 11,251.00 के स्तर पर था। खबर लिखे जाने तक सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 201.34 (0.52 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 38,610.82 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 में से 22 इंडेक्स हरे निशान पर यानि तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 45.60 (0.41 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 11,296.60 पर कारोबार कर रहा है।
Latest Business News