लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, निफ्टी 15650 से नीचे हुआ बंद
आज एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रियल्टी सेक्टर में 2.53 प्रतिशत और मेटल सेक्टर में 2.34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग और मेटल सेक्टर में आई गिरावट की वजह से मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 355 अंक की गिरावट के साथ 52198 के स्तर पर और निफ्टी 120 अंक की गिरावट के साथ 15632 के स्तर पर बंद हुआ है। 3 दिन के कारोबार में सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज कर चुका है।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत के साथ ही गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52013 के दिन के निचले स्तरों पर पहुंच गया, जो कि पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले 500 अंक से ज्यादा नीचे का स्तर था। हालांकि दोपहर के कारोबार में निचले स्तरों पर खरीद देखने को मिली और इंडेक्स अपना नुकसान कम करने में सफल रहे। निफ्टी में शामिल 40 स्टॉक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बढ़ने वाले 10 स्टॉक्स में सिर्फ दो की बढ़त एक प्रतिशत से अधिक थी। निफ्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी एशियन पेंट्स में रही, स्टॉक 5.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.77 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ 13 स्टॉक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। हिंडाल्को आज 3.72 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.19 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.72 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.59 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
आज एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रियल्टी सेक्टर में 2.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं इंडेक्स पर सबसे ज्यादा असर मेटल और फाइनेशियल सेक्टर में आई गिरावट का पड़ा। मेटल सेक्टर इंडेक्स 2.34 प्रतिशत और बैकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 1.59 प्रतिशत की गिरावट रही है।
यह भी पढ़ें: बिना निवेश घर बैठे कमाई का मौका दे रही ICICI डायरेक्ट, जानिये क्या है ये पार्ट टाइम जॉब