नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिली है। मेटल स्टॉक्स में आई जबरदस्त खरीद के साथ दिग्गज स्टॉक्स में बढ़त की मदद से प्रमुख इंडेक्स आज पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान में ही रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 209 अंक की बढ़त के साथ 52553 के स्तर पर और निफ्टी 69 अंक की बढ़त के साथ 15778 के स्तर पर बंद हुआ है।
कैसा रहा आज का कारोबार
आज के कारोबार में बाजार पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान में रहे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52777 का दिन का उच्चतम स्तर छुआ जो कि पिछले बंद स्तर से 334 अंक ऊपर था वहीं सेंसेक्स का दिन का निचला स्तर 52,561.39 रहा है, जो कि पिछले बंद स्तर से 110 अंक से ऊपर रहा। वहीं निफ्टी का आज दिन का उच्चतम स्तर 15817 और दिन का निचला स्तर 15763 था।
कहां हुई निवेशकों की कमाई
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल स्टॉक्स में देखने को मिला है। इंडेक्स 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 1.61 प्रतिशत और आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 1 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.44 प्रतिशत, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.32 प्रतिशत और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज सबसे ज्यादा बढ़ने वाले निफ्टी स्टॉक्स में हिंडाल्को 10 प्रतिशत, टाटा स्टील 6.81 प्रतिशत, एसबीआई 4.14 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.9 प्रतिशत शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ मारुति 2.32 प्रतिशत , पावर ग्रिड 2.07 प्रतिशत और बजाज ऑटो 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
Latest Business News