नयी दिल्ली। देश की स्टील इंडस्ट्री की ओर से अच्छी खबर आई है। स्टील प्रोडक्ट की बढ़ती मांग के चलते स्टील उत्पादन में वृद्धि देने को मिली है। देश में चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में कच्चे स्टील का उत्पादन 1.64 करोड़ टन रहा। यह पिछले वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले 4.5 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की इसी अवधि में 1.57 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था। यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में सिर्फ दो लाख रुपए में बनेगा इस्पात का घर, देश में बढ़ेगी स्टील की खपत
कमेटी के अनुसार, सेल, आरआईएनएल, टीएसएल, एस्सार, जेएसडब्ल्यू तथा जेएसपीएल ने अप्रैल, 2017 के दौरान संयुक्त रूप से 92.92 लाख टन स्टील का उत्पादन किया जो पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 8 प्रतिशत वृद्धि को बताता है। शेष 70.99 लाख टन उत्पादन अन्य कंपनियों का रहा। तैयार इस्पात का उत्पादन चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीने के दौरान 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1.755 करोड़ टन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 1.625 करोड़ टन था।
Latest Business News