A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस्पात मंत्रालय ने की कोकिंग कोल से आयात शुल्क हटाने की मांग, वित्‍त मंत्रालय को लिखा पत्र

इस्पात मंत्रालय ने की कोकिंग कोल से आयात शुल्क हटाने की मांग, वित्‍त मंत्रालय को लिखा पत्र

इस्पात मंत्रालय ने क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अगले वित्त वर्ष के बजट से पहले कोकिंग कोल पर आयात शुल्क हटाने की मांग की है।

Steel Industry Coking coal Import duty- India TV Paisa Steel Industry Coking coal Import duty

नई दिल्ली इस्पात मंत्रालय ने क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अगले वित्त वर्ष के बजट से पहले कोकिंग कोल पर आयात शुल्क हटाने की मांग की है। इस्पात सचिव अरुणा शर्मा ने कहा कि हमने कोकिंग कोल पर आयात शुल्क मौजूदा 2.5 प्रतिशत ये घटाकर शून्य करने के लिए वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने वित्त मंत्री को दिये सुझाव में इस्पात कबाड़ पर भी आयात शुल्क हटाने की मांग की है।

भारत कोकिंग कोल के आयात पर काफी निर्भर करता है क्योंकि घरेलू कोकिंग कोल में राख की मात्रा अधिक होने के कारण यह मौजूदा प्रौद्योगिकी के तहत इस्पात उद्योग के लिए अनुपयुक्त है। कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने लोकसभा में बताया था कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 226 लाख टन कोकिंग कोल का आयात किया गया है।

इस्पात मंत्रालय ने कोकिंग कोल का आयात कम करने के लिए इससे पहले कहा था कि वह वाशरीज (कोयले से धूल हटाने की तकनीक) में निवेश के लिए कोयले मंत्रालय से बात कर रहा है।

Latest Business News