नई दिल्ली। फरवरी 2017 में स्टील एक्सपोर्ट में 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान स्टील का इपोर्ट 46 फीसदी घटा है।एक्सपोर्ट में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है जब सरकार एंटी डंपिंग समेत व्यापार उपचारात्मक उपायों के जरिये घरेलू स्टील इंडस्ट्री को व्यापक समर्थन प्रदान कर रही है।
ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में स्टील का उपभोग पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मामूली 3 प्रतिशत बढ़ा है।
- फरवरी 2017 में स्टील का एक्सपोर्ट फरवरी 2016 की तुलना में 150 प्रतिशत अधिक हुआ है।
- लेकिन जनवरी 2017 की तुलना में इसमें 15 प्रतिशत की गिरावट है।
- फरवरी 2017 में स्टील का इंपोर्ट फरवरी 2016 की तुलना में 46 प्रतिशत कम रहा है।
- वहीं जनवरी 2017 की तुलना में इसमें 19 फीसदी की गिरावट है।
- फरवरी 2017 में कच्चे स्टील का कुल उत्पादन 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 8.08 मीट्रिक टन टन रहा है।
- अप्रैल-फरवरी 2016-17 के दौरान कच्चे स्टील का उत्पादन 89.08 मीट्रिक टन रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.3 प्रतिशत अधिक है।
- अप्रैल-फरवरी में कुल फिनिश्ड स्टील का उपभोग 3.4 प्रतिशत बढ़ा है, पिछले साल की समान अवधि में यह 76.22 मीट्रिक टन था।
- 2016-17 के पहले 11 महीनों में कुल फिनिश्ड स्टील का इंपोर्ट 6.59 मीट्रिक टन रहा है, जो एक साल पहले की तुलना में 38.5 प्रतिशत कम है।
- अप्रैल-फरवरी 2016-17 में कुल फिनिश्ड स्टील का एक्सपोर्ट 77.6 प्रतिशत बढ़कर 6.62 मीट्रिक टन टन रहा है।
Latest Business News