A
Hindi News पैसा बिज़नेस अप्रैल-मई में आठ विधानसभाओं में पारित हुआ राज्य जीएसटी विधेयक, बाकी राज्यों में इसी महीने लागू होने की उम्मीद

अप्रैल-मई में आठ विधानसभाओं में पारित हुआ राज्य जीएसटी विधेयक, बाकी राज्यों में इसी महीने लागू होने की उम्मीद

आठ राज्यों ने अप्रैल-मई के दौरान राज्य जीएसटी विधेयक को पारित किया है। नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को देशभर में जुलाई से लागू करने की तैयारी है।

अप्रैल-मई में आठ विधानसभाओं में पारित हुआ राज्य जीएसटी विधेयक, बाकी राज्यों में इसी महीने लागू होने की उम्मीद- India TV Paisa अप्रैल-मई में आठ विधानसभाओं में पारित हुआ राज्य जीएसटी विधेयक, बाकी राज्यों में इसी महीने लागू होने की उम्मीद

वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि तेलंगाना ने एसजीएसटी विधेयक को 9 अप्रैल को पारित किया। बिहार में इस विधेयक को 24 अप्रैल को, राजस्थान में 26 अप्रैल को, झारखंड में 27 अप्रैल को, छत्तीसगढ़ में 28 अप्रैल को, उत्तराखंड में 2 मई को, मध्य प्रदेश में 3 मई को और हरियाणा में 4 मई को पारित किया गया। बयान में कहा गया है कि शेष राज्यों-संघ शासित प्रदेशों द्वारा इस विधेयक को चालू महीने के दौरान ही पारित किए जाने की उम्मीद है। वहीं जो राज्य बच जाएंगे, वे इसे अगले महीने पारित करेंगे।

Latest Business News