SBI ने FD की दरों में किया बदलाव, ज्यादा अवधि पर ज्यादा और कम अवधि पर कम ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है, बैंक ने अधिकतर लंबी अवधि की जमा योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाई है और छोटी अवधि की जमा योजनाओं पर दर घटाई है
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मध्यम से लंबी अवधि के लिए किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट (FD) या डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। सोमवार को SBI की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक FD पर दिए जाने वाले ब्याज की दरों में हुआ बदलाव आज यानि 30 जुलाई से लागू हो गया है। SBI के इस बदलाव से साफ है कि छोटे डिपॉजिट पर ब्याज की दर को बढ़ाया गया है जबकि बड़े डिपॉजिट पर छोटी अवधि के लिए ब्याज की दर घटाई गई है और लंबी अवधि के लिए बढ़ाई गई है।
1 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट पर ब्याज
SBI के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट की 1 साल से नीचे की जमा योजनाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं है जबकि 1 साल से ऊपर की सभी जमा योजनाओं पर ब्याज की दर 5 बेसिस प्वाइंट से लेकर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया गया है। सामान्य नागरिकों के लिए 1-2 साल की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.70 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.20 प्रतिशत किया गया है। 1 करोड़ रुपए से कम की फिक्स डिपॉजिट जमा योजनाओं पर ब्याज की दर में हुआ बदलाव इस तरह से है।
1-10 करोड़ रुपए के डिपॉजिट पर ब्याज
SBI ने 1 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट में 2 साल से नीचे की सभी अवधियों के लिए ब्याज की दर में 30 बेसिस प्वाइंट से लेकर 45 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है और 3 साल से ऊपर की जमा योजनाओं के लिए ब्याज की दर में 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। 1-10 करोड़ रुपए की जमा योजनाओं के लिए ब्याज की दर में हुआ बदलाव इस तरह से है...
10 करोड़ रुपए से ऊपर के डिपॉजिट पर ब्याज
SBI ने जिस तरह से 1-10 करोड़ रुपए की जमा योजनाओं में बदलाव किया है उसी तरह 10 करोड़ रुपए से ऊपर की जमा योजनाओं पर भी ब्याज दर में बदलाव किया है जो इस तरह से है...
RBI की बैठक आज से
ब्याज दरों को प्रभावित करने वाली मुख्य पॉलिसी दरों को बढ़ाने या घटाने को लेकर आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की 3 दिन चलने वाली बैठक शुरू होने जा रही है। बुधवार को RBI की तरफ से बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। लेकिन RBI की पॉलिसी से पहले ही SBI ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है।