A
Hindi News पैसा बिज़नेस श्री श्री आयुर्वेद 30 नए देशों में पेश करेगी अपने प्रोडक्‍ट्स, ब्राजील, अर्जेंटीना और लैटिन अमेरिकी देशों पर होगा जोर

श्री श्री आयुर्वेद 30 नए देशों में पेश करेगी अपने प्रोडक्‍ट्स, ब्राजील, अर्जेंटीना और लैटिन अमेरिकी देशों पर होगा जोर

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर द्वारा प्रवर्तित एफएमसीजी ब्रांड श्री श्री आयुर्वेद 30 नए देशों में अपने उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है।

श्री श्री आयुर्वेद 30 नए देशों में पेश करेगी अपने प्रोडक्‍ट्स, ब्राजील, अर्जेंटीना और लैटिन अमेरिकी देशों पर होगा जोर- India TV Paisa श्री श्री आयुर्वेद 30 नए देशों में पेश करेगी अपने प्रोडक्‍ट्स, ब्राजील, अर्जेंटीना और लैटिन अमेरिकी देशों पर होगा जोर

मुंबई आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर द्वारा प्रवर्तित एफएमसीजी ब्रांड श्री श्री आयुर्वेद 30 नए देशों में अपने उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है। योजना के मुताबिक कंपनी का मुख्य जोर ब्राजील और अर्जेंटीना समेत लैटिन अमेरिकी देशों पर रहेगा। मौजूदा समय में कंपनी 30 देशों में काम करती है और इस विस्तार के बाद उसकी पहुंच 60 देशों तक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : मारुति की Dzire बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अगस्त में 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी

श्री श्री आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक अरविंद वरचासी ने कहा कि, हम 30 नए देशों में श्री श्री तत्व ब्रांड को पेश करेंगे जिसमें हमारा मुख्य ध्यान ब्राजील और अर्जेंटीना समेत अन्य लैटिन अमेरिकी देशों पर होगा। हम पहले से ही पश्चिम एशिया, सुदूर पूर्व और रूस में मौजूद हैं जहां अब हम अपने सारे उत्पादों का विस्तार करेंगे।

यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल के खिलाफ दुकानदार, सरकार से की शिकायत, कोर्ट जाने की भी तैयारी

इसके अलावा श्री श्री आयुर्वेद फ्रैंचाइज इंडिया के साथ मिलकर अगले कुछ सालों में 1,000 स्टोर खोलेगी। वरचासी ने संकेत दिया कि 600 स्टोर इसी साल खोले जाएंगे।

Latest Business News