A
Hindi News पैसा बिज़नेस SPML इंफ्रा को मिला 250 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बंगाल, हरियाणा में पावर ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का मिला काम

SPML इंफ्रा को मिला 250 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बंगाल, हरियाणा में पावर ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का मिला काम

एसपीएमएल (SPML) इंफ्रा को पश्चिम बंगाल और हरियाणा में बिजली पारेषण और वितरण के लिए 250 करोड़ रुपए मूल्य के नए ऑर्डर मिले हैं।

SPML इंफ्रा को मिला 250 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बंगाल, हरियाणा में पावर ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का मिला काम- India TV Paisa SPML इंफ्रा को मिला 250 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बंगाल, हरियाणा में पावर ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का मिला काम

नई दिल्ली। एसपीएमएल (SPML) इंफ्रा को पश्चिम बंगाल और हरियाणा में बिजली पारेषण और वितरण के लिए 250 करोड़ रुपए मूल्य के नए ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी ने बंबई बंबई शेयर बाजार को आज दी सूचना में कहा, एसपीएमएल इंफ्रा को पश्चिम बंगाल और हरियाणा में बिजली पारेषण और वितरण परियोजनाओं के लिए 250 करोड़ रुपए मूल्य के ऑर्डर मिले हैं।

  • एसपीएमएल इंफ्रा को 106.92 करोड़ रुपए का ऑर्डर पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी से मुर्शिदाबाद में ग्रामीण विद्युत ढांचागत सुविधा के विकास के लिए मिला है।
  • साथ ही कंपनी को 89.40 करोड़ रुपए का ऑर्डर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से पश्चिम बंगाल के मालदा और अन्य शहरों में 400/220 केवी एआईएस सब-स्टेशन के विस्तार के लिए मिला है।
  • इसके अलावा, 48.88 करोड़ रुपए का ऑर्डर एचवीपीएनएल से फरीदाबाद में 220केवी जीआईएस सबस्टेशन के लिए मिला है।
  • एसपीएमएल इंफ्रा का शेयर बीएसई पर 7.19 प्रतिशत तेजी के साथ 63.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News