A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: स्पाइसजेट का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा, रिलायंस होम को हुआ 46 करोड़ रुपए का लाभ

Q3 Results: स्पाइसजेट का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़ा, रिलायंस होम को हुआ 46 करोड़ रुपए का लाभ

किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 240 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

spicejet- India TV Paisa spicejet

मुंबई। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 240 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 181.44 करोड़ रुपए की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यात्रियों से प्राप्त राजस्व के कारण उसे लगातार 12वीं तिमाही में मुनाफा हुआ है। यह कंपनी का अब तक किसी भी तिमाही का सर्वाधिक मुनाफा है। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,642.41 करोड़ रुपए की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,081.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। 

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि लगातार 12वीं सफल तिमाही, विमानों का रिकॉर्ड ऑर्डर, यात्रियों से प्राप्त बेहतर राजस्व, समय पर सेवा तथा वृद्धि के नए तरीकों की खोज के कारण स्पाइसजेट दीर्घकालीन वृद्धि की रणनीति पर मजबूती से बढ़ रहा है।  
 

रिलायंस होम फाइनेंस को 46 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

रिलायंस होम फाइनेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में 100 प्रतिशत बढ़कर 46 कराड़ रुपए रहा। परिचालन आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा। 
कंपनी के चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होने के बाद यह उसका पहला तिमाही परिणाम है। 

रिलायंस होम फाइनेंस लि. (आरएचएफएल) का शुद्ध लाभ 2016-17 की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 23 करोड़ रुपए था। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी आय 56 प्रतिशत बढ़कर 421 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में 270 करोड़ रुपए थी। 
 

वोल्टास का तीसरी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा  

टाटा समूह की कंपनी वोल्टास का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 23.14 प्रतिशत बढ़कर 100.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 81.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,374.67 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,200.12 करोड़ रुपए थी। 

Latest Business News