नई दिल्ली। सात मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों ने आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपए का बयाना जमा कराया है। हालांकि यह राशि पिछले साल के 20,435 करोड़ रुपए की तुलना में कम है। उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि सात दूरसंचार कंपनियों द्वारा जमा कराई गई संचयी ईएमडी (बयाना राशि) लगभग 15,000 करोड़ रुपए है।
हालांकि इस राशि के बारे में आधिकारिक स्तर पर पुष्टि नहीं हो सकी। कंपनियों ने भी संपर्क करने पर राशि के बारे में कुछ कहने से इनकार किया। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ईएमडी को बोली के स्तर से सम्बद्ध नहीं किया जा सकता। सूत्रों के अनुसार रिलायंस जियो ने 6500 करोड़ रुपए की सबसे अधिक ईएमडी जमा कराई है। वहीं भारती एयरटेल ने लगभग 2800 करोड़ रुपए, आइडिया सेल्यूलर ने 2000 करोड़ रुपए व वोडाफोन ने 1900 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है। टाटा टेलीसर्विसेज, आरकॉम व एयरसेल ने भी ईएमडी जमा करवाई है।
यह नीलामी एक अक्टूबर से शुरू होगी और इसे अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी माना जा रहा है। इस नीलामी के तहीत 5.63 लाख करोड़ रुपए मूल्य का स्पेक्ट्रम बेचा जाना है और इच्छुक बोलीदाताओं से शुक्रवार तक आवेदन पेश करने को कहा गया था। यह स्पेक्ट्रम नीलामी 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज व 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में होनी है।
Latest Business News