नई दिल्ली। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड ने निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 100 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति की शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
समिति ने 1,000 रेटेड, सूचीबद्ध, गारंटी वाले और विमोच्य गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर निजी नियोजन के आधार पर 100 करोड़ रुपए की राशि जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी संयुक्त देनदारी समूह (जेएलजी) ऋण, संपत्ति गिरवी रखकर ऋण और व्यक्तिगत ऋण देती है। कंपनी की मौजूदगी 18 राज्यों में है। 31 मार्च, 2020 तक कंपनी ऋण पोर्टफोलियो 6,829 करोड़ रुपए।
मण्णपुरम फाइनेंस ने एनसीडी से 250 करोड़ रुपए जुटाये
मण्णपुरम फाइनेंस ने निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 250 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी के निदेशक मंडल की वित्तीय साधन एवं प्रबंधन समिति ने निजी नियोजन के आधार पर प्रत्येक 10 लाख रुपए मूल्य के 2,500 गारंटी वाले विमोच्य गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 250 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है।
इन एनसीडी को बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। केरल की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि इन बांड की अवधि 18 माह की होगी और इनपर कूपन दर 8.75 प्रतिशत होगी।
Latest Business News