सियोल। दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई यॉन्ग को रिश्वत मामले में सुनाई गई सजा को कायम रखा है, लेकिन इसके साथ ही उनकी सजा को स्थगित रखा है। अदालत ने ली की रिहाई का आदेश दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और मेमोरी चिप बनाने वाली कंपनी सैमसंग के वाइस चेयरमैन को एक भ्रष्टाचार घोटाले से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में सजा सुनाई गई थी। इस घोटाले में दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई का भी नाम है।
49 वर्षीय ली को अगस्त में मूल मुकदमे में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। उस समय जेल जाने वाले वह पहले सैमसंग प्रमुख थे। उनसे पहले उनके पिता दो बार आपराधिक मामलों में दोषी करार हुए हैं जबकि ली के दादा का भी नाम भी घोटाले में आया था।
यह मामला सैमसंग द्वारा पार्क की नजदीकी सहयोगी चोई सून सिल को किए गए भुगतान संबंधित है। अभियोजकों का आरोप है कि यह भुगतान सरकार से फायदा लेने के लिए किया गया था।
Latest Business News