दक्षिण कोरिया में पिछले साल की तुलना में जनवरी में 982,000 रोजगार में गिरावट दर्ज की गई है, जो दिसंबर 1998 के बाद से 22 वर्षो में सबसे अधिक गिरावट है। इसकी जानकारी बुधवार को सांख्यिकीय आंकड़ों से मिली। कोरिया के सांख्यिकी के अनुसार जनवरी में रोजगार लोगों की संख्या 25,818,000 थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के बीच मार्च 2020 से लगातार 11 वें यहां रोजगार दर में गिरावट देखने को मिल रही है। लॉजिंग, इटरिंग और थोक, खुदरा क्षेत्रों में नौकरियों की संख्या एक साल पहले जनवरी से प्रत्येक में 367,000 और 218,000 थी।
पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
संघ, समाज और अन्य निजी सेवा क्षेत्र में रोजगार पिछले महीने 103,000 घट गए, लेकिन परिवहन और भंडारण और सार्वजनिक प्रशासन, रक्षा और सामाजिक कल्याण प्रशासन में क्रमश: 30,000 और 20,000 की बढ़ोत्तरी हुई। जनवरी में बेरोजगारों की संख्या 1,570,000 दर्ज की गई है, जबकि एक साल पहले 417,000 दर्ज की गई थी। जून 1999 के बाद देश में बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक है।
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज
पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
Latest Business News