A
Hindi News पैसा बिज़नेस दक्षिण कोरिया की अदालत ने Samsung के उत्‍तराधिकारी को सुनाई 5 साल जेल की सजा, रिश्‍वत कांड में पाए गए दोषी

दक्षिण कोरिया की अदालत ने Samsung के उत्‍तराधिकारी को सुनाई 5 साल जेल की सजा, रिश्‍वत कांड में पाए गए दोषी

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung के उत्‍तराधिकारी ली जेई-योंग को रिश्‍वत, अदालत के सामने गलत बयानी तथा अन्य अपराध के लिए आज पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई।

दक्षिण कोरिया की अदालत ने Samsung के उत्‍तराधिकारी को सुनाई 5 साल जेल की सजा, रिश्‍वत कांड में पाए गए दोषी- India TV Paisa दक्षिण कोरिया की अदालत ने Samsung के उत्‍तराधिकारी को सुनाई 5 साल जेल की सजा, रिश्‍वत कांड में पाए गए दोषी

सियोल। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung के उत्‍तराधिकारी ली जेई-योंग को रिश्‍वत, अदालत के सामने गलत बयानी तथा अन्य अपराध के लिए आज पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई। यह भी पढ़े: लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy Note 8, डुअल कैमरे और 6.3 इंच के इनफिनिटी डिसप्‍ले से है लैस

सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक कोर्ट ने कंपनी के उपाध्यक्ष ली (49 वर्ष) को भ्रष्टाचार के एक मामले से जुड़े आरोपों में दोषी करार दिया। भ्रष्टाचार के संबंधित मामले के कारण दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे को अपना पद छोड़ना पड़ा था।  ली, जो किसी भी गलत काम करने से इंकार कर रहे हैं, फरवरी से जेल में बंद हैं।

दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने के उत्‍ताराधिकारी ली पर आरोप है कि उन्‍होंने सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर अपना नियंत्रण पाने के लिए पूर्व राष्‍ट्रपति पार्क को रिश्‍वत दी थी। सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स दुनिया की सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन और चिप निर्माता कंपनी है और इसका कारोबार ड्रग्‍स से लेकर घरेलू उपकरण और इंश्‍योरेंस से लेकर होटल तक फैला हुआ है। यह भी पढ़े: DMRC की ब्‍लू लाईन के सभी मेट्रो स्‍टेशन पर मिलेगी मुफ्त वाईफाई सुविधा, ऐसे उठा सकते हैं आप फायदा

ली के वकील सोंग वू-चियोल ने कहा कि ली निचली अदालत के इस फैसले को चुनौती देंगे। उन्‍होंने कहा कि यह पूरा फैसला अस्‍वीकार्य है। वकील ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि ली बेकसूर हैं और हाई कोर्ट इसे मानेगी। दक्षिण कोरिया के कानून के मुताबिक तीन साल से अधिक की सजा को रद्द नहीं किया जा सकता है। किसी बिजनेस लीडर को 5 साल की सजा अब तक सबसे लंबी सजा है। यह भी पढ़े: 50 और 200 रुपए के नए नोट निकालने के लिए लगी भीड़, जानिए कहां मिल रहे हैं नए नोट

सरकारी वकील ने कहा कि सैमसंग ने अपनी दो इकाईयों के विलय के लिए 2015 में सरकार से मदद मांगी थी, जो विवादित थी। इस विलय के बाद ली को पूरे बिजनेस पर अपना नियंत्रण मजबूत करने में मदद मिलती। ली के वकील ने कहा कि यह विलय सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया है लेकिन कोर्ट इसे मानने को राजी नहीं है।

Latest Business News