हांगकांग। हांगकांग में सोथबे नीलामीघर की ओर से आयोजित नीलामी में 59.6 कैरेट का पिंक स्टार नाम का शानदार गुलाबी डायमंड 7.12 करोड़ डॉलर (लगभग 470 करोड़ रुपए) की रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ । नीलामी घर के मुताबिक इस हीरे की बिक्री ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें :1 जुलाई के बाद एक्सचेंज में फ्रिज, फोन, या टीवी खरीदना हो सकता है महंगा, जानिए क्या है वजह
सोथबे का अनुमान था कि अंडाकर आकार वाला विभिन्न कट का यह डायमंड 6 करोड़ डॉलर में बिक सकता है। तीन वर्ष पहले सोथबे की जिनेवा में आयोजित की गई नीलामी में यह डायमंड इससे भी अधिक राशि में बिका था लेकिन बाद में खरीदार के राशि अदा नहीं करने पर यह सौदा रद्द हो गया था।
यह भी पढ़ें :यहां मिलती है सेविंग अकाउंट जैसी सुविधा और ज्यादा रिटर्न, कोई भी लगा सकता है पैसे
सोथबे की एशिया क्षेत्र की अध्यक्ष पैट्टी वांग ने बताया कि यह हीरा हांगकांग के जौहरी चो ताई फूक ने खरीदा है।
Latest Business News