नई दिल्ली। तेजी से बढ़ते मोबाइल यूजर्स की संख्या के कारण देश में नबंर सीरीज का संकट पैदा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों के पास ग्राहकों को देने के लिए 10 डिजिट नंबर का सीरीज खत्म होने को है। ऐसे में आनेवाले दिनों में आपका मोबाइल नंबर 10 की बजाय 11 डिजिट का हो सकता है।
नई सीरीज पर डीओटी कर रहा है विचार
- देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
- इसलिए हो सकता है कि 10 सीरीज का नंबर आनेवाले दिनों में खत्म हो जाए।
- रिपोर्ट के मुताबिक डीओटी दूरसंचार विभाग (डीओटी) नई सीरीज के शुरू करने पर विचार कर रहा है।
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone Under 10000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जुलाई में मोबाइल यूजर्स की संख्या घटकर 103.42 करोड़ पर आई
- देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या जुलाई में घटकर 103.42 करोड़ पर आ गई, जो जून के अंत तक 103.51 करोड़ थी।
- मुख्य रूप से रिलायंस और टाटा टेलीसर्विसेज जैसे ऑपरेटरों के ग्राहकों में कमी की वजह से मोबाइल कनेक्शनों की संख्या कम हुई है।
- ट्राई ने कहा कि जुलाई के अंत तक देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या 105.88 करोड़ रही।
- जून में यह आंकड़ा 105.98 करोड़ था।
- यह पहला मौका नहीं है जबकि देश में मासिक आधार पर फोन ग्राहकों की संख्या घटी हो।
- इससे पहले मई में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.1 प्रतिशत घटी थी।
- कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
Latest Business News